13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर-आइआइटी टेक मीट राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का सशक्त अवसर : राज्यपाल

आइआइटी पटना में गुरुवार को 14वें इंटर-आइआइटी टेक मीट का उद्घाटन हुआ.

फोटो-आइआइटी पटना में 14वें इंटर-आइआइटी टेक मीट का शुभारंभ

संवाददाता, पटना

आइआइटी पटना में गुरुवार को 14वें इंटर-आइआइटी टेक मीट का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हम सबका शरीर, रूप-रंग और बाहरी पहचान अलग हो सकती है, लेकिन हमारी आत्मा अजर, अमर और शाश्वत है. विविधता प्रकृति का नियम है, इसे सम्मान और हृदय से स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से एकात्मता और करुणा की भावना को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी एक आध्यात्मिक सूत्र में बंधे हैं. मेरी पहचान मेरा रंग, भाषा या आस्था नहीं, बल्कि मेरी आत्मा है. जब हम इस एकता को पहचानते हैं, तो करुणा अपने आप जन्म लेती है. राज्यपाल ने इस आयोजन को प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 विजन के अनुरूप युवाओं के लिए राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का सशक्त अवसर बताया और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

देशभर के शीर्ष तकनीकी मस्तिष्कों का संगम

समारोह में आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह, रजिस्ट्रार प्रो एके ठाकुर, डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रो जिम्सन मैथ्यू, डॉ अरविंद कुमार झा तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे. प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि इंटर-आइआइटी टेक मीट देश के सभी 23 आइआइटी के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी मस्तिष्कों को एक साथ लाता है और अत्याधुनिक अनुसंधान व नवाचार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. इस वर्ष टेक मीट का अब तक का सबसे बड़ा संस्करण आयोजित हो रहा है. कुल 2,000 से अधिक प्रतिभागियों में से 1,700 छात्र आइआइटी पटना परिसर में ऑफलाइन भाग ले रहे हैं. जहां तकनीकी प्रस्तुतियां, नवाचार प्रदर्शनी और उच्चस्तरीय प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं. इस बार आयोजन में 26 विविध तकनीकी प्रतियोगिताएं और चुनौतियां शामिल हैं. प्रतिभागी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्पेस सिस्टम, सतत विकास, स्मार्ट मोबिलिटी, उन्नत सामग्री, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स और हेल्थकेयर इंजीनियरिंग जैसे उभरते क्षेत्रों से संबंधित वास्तविक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करेंगे. तकनीक, नवाचार और युवा ऊर्जा के इस विराट संगम से देश में वैज्ञानिक सोच और नवप्रवर्तन के नये आयाम स्थापित होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel