किशनगंज से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि पत्नी ने खाने में सब्जी देने से इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के बेंतबारी गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला रूबी बेगम की हत्या उसके पति ने कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद से ही पेशे से टोटो चालक पति अब्दुस सकुर फरार है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका का देवर घर आया और उसने अपने भाभी को आंगन में खून से सना पाया. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हुए और घटना की जानकारी पंचायत के सरपंच तथा गंधर्वडांगा थाना कि पुलिस को दी.
सब्जी आनबो तब नी बनामु
मृतका के देवर के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें इस घटना का आभास भी नहीं हो पाया नहीं तो बीच-बचाव करते और ये हादसा टल सकता था. कुछ लोगों कि मानें तो रात को खाने के समय पति पत्नी के बीच सब्जी नहीं बनाने को लेकर कहा सुनी हुई थी. पति ने जब खाने में सब्जी मांगी तो पत्नी ने कहा कि ‘सब्जी आनबो तब नी बनामु’ और यही बात बढ़ते बढ़ते खूनी खेल तक पहुंच गई. पत्नी के इतना कहते ही पति ने गुस्से में बसुली से गला तथा चेहरे पर वार कर पत्नी कि जान ले ली. हत्या बहुत ही विभत्स तरीके से की गई है और ऐसे में घटना को लेकर पूरा समाज सकते में है. नाराज लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

दंपत्ती के हैं 4 बच्चें
मौके पर मौजूद लोगो की मानें तो मृतका रूबी बेगम और आरोपी पति अब्दुस सकुर की शादी बीस साल पहले हुई थी और दोनों के चार बच्चे हैं. लड़के काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. वहीं दो बच्चे साथ में रहते हैं. उनमें भी एक बच्ची अभी केवल आठ माह की है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गंधर्वडांगा थाना पुलिस तथा एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद घटना की एफसल टीम द्वारा जांच करवाने के लिए घटनास्थल को सील कर दिया. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने कहा कि मृतका के पिता के फर्द बयान पर पति अब्दुस सकुर को नामजद आरोपी बनाते हुए गंधर्वडांगा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्यारोपी पति को खोज रही है और जल्द गिरफ्तारी भी होगी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
इसे भी पढ़ें: मुंगेर में आठ माह बाद तथाकथित किडनैप आदमी लौटा गांव, चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीटा