27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में आठ माह बाद तथाकथित किडनैप आदमी लौटा गांव, चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीटा

Munger: पुलिस जिस तथाकथित अपहृत मो नदीम अहमद को पिछले आठ माह से ढूढ़ रही थी, वह अचानक अपने गांव तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर मंगलवार की रात पहुंचा.

मुंगेर: हेमजापुर थाना पुलिस जिस तथाकथित अपहृत मो नदीम अहमद को पिछले आठ माह से ढूढ़ रही थी, वह अचानक अपने गांव तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर मंगलवार की रात पहुंचा. लंबे समय बाद रात में गांव पहुंचे नदीम की ग्रामीणों ने चोर समझ कर बुरी तरह पिटाई कर दी. जब वह इलाज के लिए मुंगेर आ रहा था, तो हेमजापुर थाना पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया.

थाना में हाजरी देने के लिए पहुंचा था आदमी

बताया जाता है कि 25 मई 2024 को तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी मो नदीम अहमद हेमजापुर थाना में हाजरी देने के लिए पहुंचा था, लेकिन वह बिना हाजरी बनाये ही थाना से निकल गया. थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी उसके थाना से निकलते देखा गया. लेकिन, वह अपने घर लखनपुर नहीं पहुंचा था.

बेटे ने दर्ज कराया था अपहरण का केस

इसके बाद नदीम अहमद के पुत्र शाहीम अहमद ने अपने पिता के हेमजपुर थाना में हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें उसने उर्दू मध्य विद्यालय लखनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो ताबीर, मो औरंजेब, वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, राजेश्वर कुमार, गोपाल कृष्ण वर्मा को नामजद किया था. 

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बेटे से झूठा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाले मो नदीम को हेमजापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरामद किया है. न्यायालय का जैसा आदेश आता है, वैसी कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें