15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उचकागांव में हाई अलर्ट, लोगों में दहशत

उचकागांव प्रखंड के एक गांव में कोरोना के पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इसको लेकर प्रशासन ने प्रखंड की अन्य कई पंचायतों में हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया है.

गोपालगंज. उचकागांव प्रखंड के एक गांव में कोरोना के पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इसको लेकर प्रशासन ने प्रखंड की अन्य कई पंचायतों में हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया है. आधा दर्जन गांवों को हाई अलर्ट किया गया है. इन गांवों में लॉकडाउन के पालन के लिए मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही मेडिकल टीम लगातार उन लोगों की जांच कर रही है, जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. इसके साथ विदेश या अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है. इधर मीरगंज शहर में विशेष निगरानी की जा रही है. त्रिलोकपुर पंचायत के जमसड़ी, साथी, झीरवां पंचायत के झीरवां, पिपराही, साखें खास पंचायत के कपरहड़ व गुरूम्हा व नवादा परसौनी के नवादा परसौनी गांव को भी हाइ अलर्ट मोड में रखा गया है. थावे-लाइन बाजार मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग कर अवरूद्ध कर दिया गया है.

केवल इमरजेंसी में ही इसको खोला जा रहा है. सील मार्गों पर पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं, ताकि कोई भी संदिग्ध सीमा में प्रवेश नहीं कर सके. हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ रामवचन राम, थानाध्यक्ष किरण शंकर आदि पुलिस बलों के साथ दौरा कर स्थिति का मुआयना कर रहे है. एसडीओ ने बताया कि लुहसी से सटे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. लोगों से लगातार अपील की जा रही कि सभी लोग अपने घरों में ही बने रहे. 27 लोगों का सैंपल भेजा गया पटना कोरोना पॉजिटिव शख्स के मिलने के बाद उसके परिवार के कुल 27 लोगों को मीरगंज में क्वारेंटिन किया गया है. मेडिकल टीम ने सभी संदिग्धों का सैंपल लेकर पटना भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इन सभी पर कोई निर्णय लिया जायेगा. रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को होम क्वारेंटिन किया जायेगा. फिलहाल सभी को मीरगंज के साहू जैन प्लस टू स्कूल के स्पेशल क्वारेटिन सेंटर में रखा गया है. लॉक डाउन के दौरान रहा सन्नाटा कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद मीरगंज शहर में प्रशासन ने सख्ती दिखायी है.

लॉक डाउन के कड़ाई से पालन के लिए शनिवार को प्रशासन का काफिला सड़कों पर उतरा. इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वह घर में ही रहें. बाहर घूम रहे कुछ युवकों के साथ पुलिस ने सख्ती भी दिखायी. उसके बाद शहर की सड़कें खाली दिखने लगीं. हालांकि इस बीच जरूरी सामान की दुकानें खुली रहीं. शहर की मुख्य सड़क पर पूरी तरह वीरान दिखी.गांव में सैनिटाइजेशन का काम शुरू : हथुआ एसडीओ के आदेश पर कोरोना पॉजिटिव के गांव को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए अग्निशमन विभाग के कर्मियों को लगाया गया है. मरीज के घर को भी सैनिटाइज्ड करने की जिम्मेदारी दी गयी है. हालांकि प्रशासन ने उसके घर को भी सील कर दिया है. लुहसी में सैनिटाइज्ड करने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने गाइड लाइन जारी किया है.वर्जन अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लॉकडाउन का पालन कड़ाई से किया जा रहा है. लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन पॉजिटिव मरीज के गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel