बिदुपुर. बिदुपुर पुलिस ने एक बदमाश को लोड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बदमाश चकौसन बाजार में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर चकौसन बाजार में छापेमारी की गयी, जहां से उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर उसकी पहचान थाना क्षेत्र की मजलिसपुर पंचायत के गोपालपुर चकनई गांव निवासी मो सलीम के पुत्र मो मोकिम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एफआइआर कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा अवर निरीक्षक रचना तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक अनवर आलम, शस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

