हाजीपुर. अवैध टिकट बिक्री एवं दलाली गतिविधियों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान सराय रेलवे स्टेशन पर के समीप से रेलवे टिकट के अवैध कारोबार करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी के पास से चार स्लीपर का तत्काल टिकट और दो खाली रिजर्वेशन मांग पर्ची भी बरामद किया गया. पकड़ा गया आरोपी सराय थाना क्षेत्र के मिर्चा प्रबोधी गांव निवासी नंद प्रसाद गुप्ता के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता बताया गया. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि टिकटों की अवैध बिक्री (दलाली) पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस दौरान आरपीएफ प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश कुमार एवं बल सदस्य के साथ सराय स्टेशन पर जांच पड़ताल की गयी. इस दौरान एक रेलवे टिकट के अवैध कारोबार करने के आरोप में मुकेश कुमार गुप्ता को गाड़ी संख्या 12296 में दानापुर से बेंगलुरु के लिए चार यात्रियों का स्लीपर के तत्काल टिकट जिसका मूल्य 4750 पीएनआर 682-6342307 तथा दो खाली रिजर्वेशन मांग पर्ची के साथ गिरफ्तार कर किया गया. पूछताछ के बाद उसे हाजीपुर आरपीएफ थाना लाया गया. जहां रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल टिकटों की अवैध बिक्री (दलाली) पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध एजेंटों को गिरफ्तार किया जा सके, साथ ही यात्रियों को दलालों से बचने और केवल अधिकृत स्रोतों से टिकट खरीदने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

