8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बराटी थाना क्षेत्र के दयालपुर में शनिवार को पुलिस ने सौ लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बराटी थाना में पदस्थापित पीटीसी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान एक बाइक बहुत तेज गति से जा रही था, जिसे पुलिस बल ने रोकने को इशारा किया

राजापाकर. बराटी थाना क्षेत्र के दयालपुर में शनिवार को पुलिस ने सौ लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बराटी थाना में पदस्थापित पीटीसी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान एक बाइक बहुत तेज गति से जा रही था, जिसे पुलिस बल ने रोकने को इशारा किया, लेकिन बाइक चालक और तेज गति से भागने लगा. इस दौरान सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया. जिसे पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया. पुलिस बल को जांच के दौरान बाइक पर बंधा हुआ एक बोरे से दस दस लीटर का दस पालिथीन मिला, जिसमें एक सौ लीटर देसी शराब बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर निवासी राजकुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बाइक सहित एक सौ लीटर देसी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां से उसे कानूनी प्रकिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. किशोर की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार हाजीपुर. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के चकजमाल में 30 जून को एक किशोर की हत्या कर उसका शव को उसके नाना के घर के सामने टांग देने के मामले में दूसरे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संंबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित चकजमाल निवासी विश्वनाथ राय है, जिसे हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर मृतक किशोर की मां सरिता देवी ने पुत्र दिपांशु कुमार की साजिश के तहत अपहरण कर हत्या कर देने एवं शव को टांग देने के मामले में प्राथमिकी कराई थी. इस मामले में अशोक राय, रौशन कुमार, बृजनाथ राय, विश्वनाथ राय, राजू कुमार एवं 4-5 अज्ञात पर प्राथमिकी कराई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel