राजापाकर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थों की बरामदगी को लेकर सतत वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बरांटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस संंबंध में बरांटी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कि एनएच-322 से एक पिकअप गाड़ी पर अवैध विदेशी शराब की खेप जा रही है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार को एनएच-322 पर वाहन जांच अभियान शुरु किया. इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी काे रोका गया, जिसकी जांच पड़ताल की गयी. तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप गाड़ी पर लदे 98 कार्टन में कुल 874.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न पासवान के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर निगरानी और सघन वाहन जांच के कारण लगातार सफलताएं मिल रही है. वहीं अवैध विदेशी शराब बरामदगी से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब कारोबारी की अब खैर नहीं. इन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो मोबाइल पर सूचित करें. सूचना देने वाले के नाम गुप्त रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

