गोरौल. प्रखंड के बेलवर घाट स्थित आपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता के अलावा शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा द्वारा वोट फॉर वैशाली से संबंधित विभिन्न प्रकार की रंगोली बनायी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और मतदाता सूची में नाम अंकित है, वह मत देने के हकदार होते हैं. आपको वैसे मतदाताओं को जागरूक करना है. परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपके समाज में जो भी मतदाता है, उनको शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील करनी है तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत हो पायेगा. इस अवसर पर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी. इस प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी, तुलसी कुमारी, नरगिस खातून, रिचा रानी, प्रज्ञा शास्त्री, गुलशन कुमार सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान कुमार चंदन, राकेश कुमार, पूर्णिमा कुमारी, ऋतुराज, शिवानी ,पंकज कुमार, अब्दुल हक, पिंटू कुमार, अजीत कुमार निषाद, कुमार प्रभाकर, राजीव कुमार, सुभद्रा कुमारी, जय कृष्णा पाठक, शबानाज एवं मोहन सिंह उपस्थित रहे.
चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान : गोरौल में आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. सेविकाओं ने रंगोली बनाकर लोगों से मतदान करने की अपील की. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रतिभा गिरि के नेतृत्व में दर्जनों सेविकाओं ने अपनी ताकत को पहचान, चलो करे हम सब मतदान, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान जैसे अनेकों स्लोगन लिखकर लोगों से वोट करने की अपील की. जीविका दीदियों ने ”वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है”. आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियों ने प्रखंड मुख्यालय से रैली निकाल कर प्रखंड के विभिन्न सड़कों और गांवों से होते हुए प्रखंड मुख्यालय वापस लाकर संपन्न हुई. जागरूकता अभियान में पर्यवेक्षिका सरिता सिन्हा, नीलम कुमारी, शारदा शक्ति सहित अन्य सेविका उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

