महुआ. महुआ विधानसभा क्षेत्र से जनता जनशक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस अवसर पर स्थानीय निवर्तमान विधायक सह राजद प्रत्याशी डॉ मुकेश रौशन सहित कई अन्य उम्मीदवारों द्वारा भी नामांकन किये जाने की संभावना है. इसे देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नामांकन के दिन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किये गये हैं. वहीं, पातेपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में भी कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं. यहां भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी रंग चढ़ने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

