हाजीपुर. जिले के सभी प्रखंडों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 14 मई को आयोजित होनेवाले विशेष विकास शिविरों को लेकर मंगलवार को सभी बीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. यह शिविर जिले की 134 पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल 134 टोलों में लगाये जा रहे हैं. शिविर के पूर्व कुल 3870 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से संबंधित विभागों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 1270 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे उनके गांव व टोलों तक पहुंचाना है. डीएम यशपाल मीणा के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में यह अभियान तेजी से संचालित हो रहा है. इन शिविरों में लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. शिविर में जिन 22 प्रमुख सेवाओं का लाभ मिलेगा, उनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, बिजली कनेक्शन, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना आदि शामिल हैं. शिविर का आयोजन प्रत्येक प्रखंड की आधी पंचायतों के एक-एक टोले में बुधवार और शेष पंचायतों के टोलों में शनिवार को किया जायेगा. इसका उद्देश्य सेवा वितरण को सुलभ बनाना और वंचित वर्ग को सशक्त करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है