9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर फ्राॅड गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

आरोपितों के पास से विभिन्न बैंकों के 17 डेबिट कार्ड, आठ सिम, मोबाइल और लैपटाॅप बरामद

हाजीपुर. साइबर थाना की पुलिस ने साइबर फ्राॅड करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 17 डेबिट कार्ट, विभिन्न कंपनियों के आठ सिम, दो मोबाइल, एक लैपटाॅप व पांच हजार 220 रुपया बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी करते हुए गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

इस संबंध में बताया जाता है कि साइबर थाना के एसआई पंकज कुमार को एक सूचना मिली कि शहर के रामाशीष चौक के पास एक युवक को लोगों ने पकड़ा है, जो साइबर फ्राॅड करता है. तत्काल साइबर थाना की पुलिस वहां पहुंची और आरोपित को लेकर थाना ले आयी. पूछताछ करने पर युवक की पहचान अंकुश राज के रूप में हुई, जो मूल रूप से जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में पटना के कंकड़बाग में रहता है.

आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह इंडसंड बैंक के लोन ऑफिसर सुमित कुमार से पिछले एक माह के लोन से संबंधित लोगों का डेटा लेने आया था. पटना से वह सत्यम राज एवं विश्वास कुमार के साथ आया था. इनमें से सत्यम के पास एक मोबाइल है, जो पकड़े गये युवक अंकुश का है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को पटना की एक चाय दुकान पर बुलाया. यहां पर पुलिस ने एक आरोपित सत्यम का पकड़ा लेकिन दूसरा आरोपित विश्वास कुमार भागने में सफल रहा.

सत्यम और अंकुश के घर पर छापेमारी में बड़ी संख्या में मिले डेबिट कार्ड व सिम

पुलिस ने आरोपित सत्यम के कंकड़बाग स्थित घर पर पटना पुलिस के सहयोग से तलाशी ली. तो वहां से कई बैंकों के आठ डेबिट कार्ड बरामद किया गया. यहां से विभिन्न कंपनियों के सात सिम की भी बरामदगी की गयी. वही अंकुश के पास से दो मोबाइल, नौ डेबिट कार्ट, एक सिम और एक लैपटाप बरामद किया गया.

मुख्य सरगना नालंदा का विपिन, फ्राॅड के रकम से लेता था 80 प्रतिशत

पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि साइबर फ्राॅड के लिए सिम, बैंक आदि का डिटेल विपिन ही उपलब्ध करता था. रकम मिलने के बाद जितना रुपया मिलता था, उसमें से 20 प्रतिशत रखकर विपिन को 80 प्रतिशत रुपया दे दिया जाता था. साइबर थाना पुलिस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई के साथ गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel