पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर-महुआ मुख्यमार्ग के बहुआरा चौक के निकट एक कबाड़ी की दुकान से दरभंगा में चोरी किए गए ट्रक का कटा हुआ सामान बरामद किया गया है. दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र से 14 चक्का वाले ट्रक को चुराकर उसके इंजन पार्ट और पुर्जे काटकर अलग कर दिए गए थे. पुलिस ने ट्रक मालिक की निशानदेही पर उक्त सामान बरामद किया.
जानकारी के अनुसार, ट्रक मालिक ने ट्रक गायब होने की एफआइआर सिमरी थाना में दर्ज कराई थी. उन्हें सूचना मिली कि पातेपुर की कबाड़ी दुकान में उनके ट्रक को काटा गया है. इसके बाद दरभंगा से खोजबीन करते हुए जब ट्रक मालिक बहुआरा स्थित कबाड़ी दुकान पहुंचे, तो देखा कि उनकी गाड़ी का सभी सामान काटकर अन्यत्र ले जाने के लिए एक दूसरे ट्रक पर रखा जा रहा है. ट्रक मालिक ने तत्काल इसकी सूचना पातेपुर पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

