हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव के समीप एक एक महिला से मोबाइल छिनतई की घटना के दो घंटों के अंदर पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोपी को मोबाइल के साथ धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपित रंजीत कुमार करताहां थाना क्षेत्र के गुड़मिया तिवारी गांव निवासी हरेंद्र सहनी का पुत्र है. जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव निवासी राहुल ठाकुर की पत्नी शोभा कुमारी ट्रेनिंग कर ऑटो से घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने भगवानपुर थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानपुर थाना की पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर ही महिला से मोबाइल छिनतई करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, पकड़े गये आरोपी के के पास से महिला का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. जिसे उक्त महिला को सौंप दिया गया. पकड़े गये आरोपित से पूछताछ के बाद उसके अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

