राजापाकर. राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत स्थित वार्ड 13 के जहिंगरा टोला में बनी नल जल की मीनार से पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों ने हाे-हल्ला किया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डीएम से मांग की कि शीघ्र इसे चालू किया जाये, नहीं तो सभी लोग सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण ने बताया कि नल जल की मीनार तैयार है, लेकिन अभी तक लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ है. ग्रामीण हरिशंकर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बीते साल अप्रैल में नल जल के तहत बोरिंग की गयी तथा जलमीनार भी बनी. लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण आज तक जलमीनार को चालू नहीं किया गया. इससे उपभोक्ताओं को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में कनीय अभियंता अनामिका कुमारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा नल जल टावर को चालू करने को लेकर शिकायत मिली है. इस संबंध में संवेदक को भी हिदायत दी गयी है कि जल्द इसे चालू करें. संबंधित वरीय पदाधिकारी को भी इसे शीघ्र चालू करने के लिए पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि फरवरी माह तक टावर चालू कर दिया जायेगा. हंगामे के दौरान ग्रामीण हरिशंकर कुमार गुड्डू, संजय सिंह, राजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, डॉक्टर मिलन सिंह, शांति देवी, मिंता देवी, इंदु देवी, आरती देवी, रानी देवी, रेणु देवी, गुड़िया देवी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

