14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या सच में खराब है टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम का माहौल, कप्तान Shubman Gill ने बताई खरी-खरी

Shubman Gill: जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से ऐसी चर्चा है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ ठीक नहीं है. अब वनडे कप्तान शुभमन गिल ने इस मामले पर खुलकर बात की है. उन्होंने साफ-साफ बताया है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल इस वक्त कैसा है.

Shubman Gill: जहां एक ओर शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, वहीं 2027 विश्व कप से पहले के दो वर्षों में वनडे टीम की कमान संभालने पर उन्हें और भी अधिक सफलता मिलने की उम्मीद है. इसका कारण काफी स्पष्ट है. 50 ओवर की टीम में गिल को अभी भी भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ मिला हुआ है. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गिल ने वनडे टीम की कप्तानी संभाली. हालांकि भारत यह सीरीज 2-1 से हार गया, फिर भी टीम ने हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया. सिडनी वनडे और उसके बाद घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से यह साबित हो गया कि इस फॉर्मेट में भारत आज भी काफी हद तक कोहली और रोहित शर्मा के भरोसे है.

गिल ने रोहित-कोहली की जमकर की तारीफ

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज से पहले, गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात की और इस बात पर विचार व्यक्त किया कि कोहली और रोहित जैसे दो दिग्गज खिलाड़ियों का अभी भी प्लेइंग इलेवन में अपना जलवा दिखाना कैसा लगता है. गिल ने कहा, ‘आपने जिन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है, उनमें से एक (रोहित) वनडे के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, और विराट भाई भी वनडे के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक हैं. इसलिए, निश्चित रूप से जब आपकी टीम में ये दोनों खिलाड़ी होते हैं, तो आपका काम काफी आसान हो जाता है.’ is Indian dressing room atmosphere really bad Shubman Gill gives a frank reply

विराट कोहली और रोहित टीम की रीढ़

गिल ने कहा, ‘अगर आप किसी कठिन परिस्थिति में हों, तो वे अपने जीवन में कई बार ऐसी स्थितियों और परिस्थितियों से गुजर चुके होते हैं. इसलिए, आप हमेशा उनसे बात कर सकते हैं और जान सकते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं या वे क्या करेंगे और यह जानकारी किसी भी कप्तान के लिए बहुत मूल्यवान होती है.’ हालांकि गिल ने समय-समय पर गुजरात टाइटंस और पंजाब की कप्तानी की है, लेकिन राष्ट्रीय कप्तानी के साथ 2025 उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी और 2026 उससे भी अधिक चुनौतीपूर्ण होने वाला है. पिछले दो वर्षों में विश्व कप के उपविजेता और चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता के रूप में, टीम में मौजूद गुणवत्ता की गहराई को देखते हुए, भारत संभवतः निकट भविष्य में होने वाले हर श्वेत-गेंद के मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा.

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार

फिलहाल सारा ध्यान टी20 विश्व कप पर है, लेकिन कुल मिलाकर गिल का मानना ​​है कि टीम इस साल आने वाली चुनौतियों के लिए अच्छी मानसिक स्थिति में है. हालांकि वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम में वरिष्ठ खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच विचारों के टकराव को लेकर कुछ अनबन की खबरें आई हैं, लेकिन गिल ने इन बातों को खारिज कर दिया है. गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम का माहौल शानदार है. जिन खिलाड़ियों का आपने नाम लिया, वे दशकों से इसी माहौल में रहे हैं और वे ही हैं जो हमेशा भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि पिछली सीरीज में भी आपने देखा कि उन्होंने कितना अच्छा प्रदर्शन किया. इसलिए मुझे लगता है कि इस समय टीम का माहौल बहुत बढ़िया है.’

ये भी पढ़ें…

Shubman Gill on T20 World Cup: मेरी किस्मत में जो है उसे कोई छीन नहीं सकता, टी20 वर्ल्ड कप की टीम से छुट्टी पर गिल ने ऐसा क्यों कहा?

Ind vs NZ Playing 11: पहले वनडे के लिए भारत की टीम फाइनल! इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, क्या पंत को मिला मौका?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel