महुआ और चेहरकलां में माइक्रो फाइलेरिया प्रसार दर अधिक
हाजीपुर. जिले में फाइलेरिया की प्रसार दर जानने के लिए 25 से 29 नवंबर, 2025 तक नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रत्येक प्रखंड/आइयू से 600-600 बल्ड स्लाइड संग्रह कर जिला स्तर पर जांच की गयी, जिसमें 55 लोग माइक्रो फाइलेरिया पॉजिटिव पाये गये. एसपीओ, फाइलेरिया, पटना के पत्र के अनुसार सभी प्रखंडों/आइयू की 10 प्रतिशत नेगेटिव स्लाइड और 100 प्रतिशत पॉजिटिव स्लाइड क्रॉस वैलिडेशन के लिए आरएमआरआइएमएस, पटना भेजी गयी. आरएमआरआइएमएस की रिपोर्ट में मात्र 19 मरीज माइक्रो फाइलेरिया पॉजिटिव पाये गये. सर्वे में महुआ और चेहरकलां प्रखंड/आइयू में ही माइक्रो फाइलेरिया प्रसार दर एक से अधिक पायी गयी. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि फाइलेरिया नियंत्रण के लिए प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है, लेकिन इस वर्ष केवल महुआ और चेहरकलां प्रखंडों में ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शेष प्रखंडों/आइयू में एनसीवीबीडीसी, भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार प्री-टास एक्टिविटी की जायेगी, जिसमें प्रत्येक प्रखंड से 900 बल्ड स्लाइड एकत्रित की जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

