जंदाहा. जंदाहा प्रखंड के उच्च विद्यालय बेदौलिया परिसर में शनिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच इस कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामनाथ सिंह एवं संचालन उच्च विद्यालय के प्राचार्य रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम में करीब 300 जरूरतमंद महिला पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया.अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम के आयोजक संवेदक एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता राजेश कुशवाहा को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि राजेश कुशवाहा ने इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया कराए जाने का सराहनीय कार्य किया है. इन्होंने कहा कि गरीब एवं लाचार जरूरतमंदों को समाज के लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का कुछ भी सहयोग किया जाना अति पुण्य का कार्य होता है. इन्होंने कहा कि जब वह पहली बार जंदाहा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, उस वक्त इस पंचायत के लोगों ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया था जिसके कारण आज आगे बढ़ते हुए उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अब तक का सफर तय किया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष लालदेव राम, कमल प्रसाद सिंह, बृजेंद्र कुमार पप्पू, उमेश कुशवाहा, पूर्व प्रमुख सुनील कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, पूर्व प्राचार्य देवानंद प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, स्थानीय सरपंच शिवचंद्र सहनी, राहुल साहनी, शत्रुघ्न दास, विजय सहनी, भूपेंद्र शर्मा, प्रमोद कुशवाहा, चंदन कुमार चौधरी,अनिल कुमार सिंह आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

