हाजीपुर. हाजीपुर दिग्घी स्थित बीका में राज्य ककी विभिन्न काराओं से चयनित 60 महिला कक्षपालों के तीन माह के संस्थागत प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. साथ ही राज्य की काराओं में पदस्थापित लगभग 65 उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक एवं लिपिक संवर्ग के पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए सेवान्त लाभ की गणना, सेवान्त लाभ से संबंधित विपत्र तथा बीएनएसएस विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक ई जितेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. पासिंग आउट परेड में बीका के निदेशक ने परेड की सलामी ली एवं मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. प्रशिक्षित महिला कक्षपालों ने अनुशासन, उत्साह के साथ सलामी दिया. इस अवसर पर निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षित कक्षपालों को कर्तव्यनिष्ठा, तत्परता एवं राष्ट्रसेवा की शपथ दिलायी गयी. विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर की कक्षपाल प्रियंका कुमारी को परेड कमांडर के रूप में चुना गया. इसके अतिरिक्त प्लाटून कमांडर, राष्ट्रीय ध्वज वाहक, कारा ध्वज वाहक, उत्कृष्ट पीटी एवं ड्रिल तथा उत्कृष्ट अनुशासन के लिए चयनित प्रशिक्षुओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. ओवरऑल टॉपर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रशिक्षुओं को भी मेडल दिये गये. प्रशिक्षण अवधि के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे म्यूजिकल चेयर, वॉलीबॉल आदि के विजेता एवं उपविजेता दलों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक इं जितेन्द्र कुमार ने कहा कि तीन माह की कड़ी मेहनत, अनुशासन और प्रशिक्षण का परिणाम आज की शानदार परेड में स्पष्ट दिखाई देता है. इन्होंने प्रशिक्षित महिला कक्षपालों से सहनशीलता, अनुशासन एवं समन्वय बनाए रखते हुए अपने भावी कार्यस्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया. इन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला कक्षपालों के अभूतपूर्व प्रदर्शन की भी सराहना की तथा सभी अनुदेशकों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया. दशरथ मांझी सभागार में तीन प्रशिक्षित महिला कक्षपालों ने अपने प्रशिक्षण कराया गया. मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया. इसी क्रम में संस्थान के प्रशासनिक भवन स्थित शहीद जुब्बा सहनी कक्ष में आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक ने उपस्थित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण को सक्रिय एवं कर्तव्यपरायण बनाने वाला बताया. कार्यक्रम के अंत में अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच संचालन अंकिता कुमारी ने किया. इस अवसर पर उपनिदेशक, अतिथि संकाय, संस्थान के सभी कर्मी, प्रशिक्षु एवं उनके परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

