हाजीपुर.हाजीपुर व्यापार मंडल के प्रांगण में पूर्व विधान पार्षद, दी वैशाली डिस्ट्रिक सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष और राजद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत विशुनदेव राय की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने की. श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महुआ के पूर्व विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि विशुनदेव राय का इस दुनिया से चले जाना परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया और गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक कई राजनीतिक और सहकारी पदों पर रहकर उल्लेखनीय योगदान दिया. वे दो बार को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे और लंबे समय तक बिस्कोमान के निदेशक भी रहे. व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर वे आजीवन निर्विरोध चुने जाते रहे. सभी जाति और धर्म के लोग उन्हें स्नेहपूर्वक नेताजी कहकर संबोधित करते थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा से पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर दिवंगत विशुनदेव राय के पुत्र और डॉ मुकेश रौशन के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद गरीबों और किसानों के बीच कंबल का वितरण किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हाजीपुर प्रमुख प्रतिनिधि जयनाथ चौहान, उप प्रमुख नंदकिशोर सिंह, देवेंद्र राय, उपेंद्र राय, बीडीओ हाजीपुर, सीओ हाजीपुर, बीसीओ हाजीपुर, पैक्स अध्यक्ष सचिंदर राय, प्रमोद सिंह, नरेश सिंह, मनोज राय, रामनरेश राय, राम नरेश सिंह, जयनंदन सिंह, शेखर राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, राजद नेता शंभुनाथ राय, इं अमर, रणविजय यादव, राकेश यादव, प्रदीप यादव, अनिल कुमार राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके दिखाये मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

