10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत

हाजीपुर- लालगंज मुख्य मार्ग के लालगंज थाना क्षेत्र के पचदमिया गांव के समीप शनिवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए

लालगंज. हाजीपुर- लालगंज मुख्य मार्ग के लालगंज थाना क्षेत्र के पचदमिया गांव के समीप शनिवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कुंदन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई, जो सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी पूरण राय के पुत्र था. जबकि घायलों में करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र आकाश कुमार, गौरव कुमार एक अन्य बताया गया है. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार उर्फ गोलू और गौरव कुमार बाइक से लालगंज की ओर जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के पचदमिया गांव के समीप दोनों बाइक आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने कुंदन कुमार उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अपने रिश्तेदार के घर बाइक से लौट रहा था सडक हादसे में कुंदन की मौत की सूचना मृतक के परिजनों को मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में कुंदन का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंदन और गौरव भगवानपुर रति स्थित एक रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. मृतक कुंदन कुमार दो भाइयों में बड़ा था. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. मृतक के परिजन ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel