पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाने की पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात मझौली गांव में छापेमारी कर करीब आठ लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया, जबकि उसका भाई मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मझौली गांव में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की. इस दौरान 7.95 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से सत्यनारायण राय को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, उसका भाई व मुख्य धंधेबाज जयनारायण राय अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

