11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news ट्रांसफाॅर्मर चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाश धराये

निशानदेही पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टावर के पास स्थित कबाड़ी सह धातु गलाने वाले स्थान पर छापेमारी की

पटेढ़ी बेलसर. वैशाली पुलिस ने बेलसर पुलिस के सहयोग से ट्रांसफाॅर्मर चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बेलसर थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. एक अन्य आरोपित, जो सारण जिले का निवासी था, फरार हो गया. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं. पूछताछ में उन्होंने चोरी के ट्रांसफार्मर खरीदने वाले कबाड़ी की भी जानकारी दी. इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टावर के पास स्थित कबाड़ी सह धातु गलाने वाले स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो बाइक, चार मोबाइल फोन, ट्रांसफाॅर्मर के विभिन्न पार्ट्स, ट्रांसफाॅर्मर खोलने के औजार, धातु पिघलाने के उपकरण सहित अन्य सामान जब्त किये. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही कबाड़ीवाला फरार हो गया. पुलिस के अनुसार आरोपितों ने स्वीकार किया है कि गिरोह में पांच-छह सदस्य शामिल हैं और प्रारंभिक पूछताछ में दो दर्जन से अधिक ट्रांसफाॅर्मर चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहने की बात कबूली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel