बिदुपुर. थाना क्षेत्र के बालाटांर गांव में बुधवार को करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. घायलावस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद परिजन गुरुवार को शव को हाजीपुर-जंदाहा मुख्यमार्ग पर देवा चौक के नजदीक रख कर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया.
जानकारी के अनुसार बालाटांर के रहने वाले रामएकबाल महतो निजी बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था. बुधवार को काम करने के दौरान उसे करेंट लगने की बात कही जा रही है. घायल अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार को ग्रामीणों के साथ शव को हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग पर देवा चौक के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन विरोधी नारे लगाये.आक्रोशित लोगों ने डायल 112 को लौटाया
जाम स्थल पर पहले डायल 112 की टीम पहुंची, जिसे ग्रामीणों ने वापस कर दिया. इसके बाद बिदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं कुछ लोग दबी जुबान में उसे छत से गिरने की बात भी बोल रहे थे. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में थानाध्यक्षने बताया कि मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये हैं. आवेदन मिलने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पायेगा. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

