हाजीपुर.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पति की हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल में लाये गये हंसुआ को भी बरामद कर लिया है. दोनों ने हंसुआ से युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने शव को गांव के बगीचे में स्थित एक पुराने कुएं में फेंक दिया था. इस मामले में गिरफ्तार नेहा कुमारी और करहरी गांव निवासी मुन्ना कुमार सिंह के पुत्र विशाल सिंह को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. यह जानकारी लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने दी. जानकारी के अनुसार करहरी गांव निवासी रघुनाथ साह का पुत्र नीतिश कुमार हलुआई का काम करता था. बीते 20 फरवरी को वह काम करने के लिए सिहमाकंड गांव गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद बीते 22 फरवरी को उसके पिता रघुनाथ साह भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पुलिस को उसकी पत्नी के अवैध प्रेम संबंध का पता चला. पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बीते गुरुवार को नीतिश के शव को कुएं से बरामद किया था.पांच-छह महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग : युवक के गायब होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नीतिश की पत्नी का उसी गांव के विशाल सिंह के साथ मोबाइल पर बातचीत होती थी. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की, तो पता चला कि उन दोनों के बीच पिछले करीब पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. काम के सिलसिले में अक्सर नीतिश बाहर जाता रहता था, इस वजह से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आ गये थे. इस बात की जानकारी नीतिश को भी हो गयी थी. इस वजह से दोनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की थी. बीते 20 फरवरी को घर पर ही दोनों ने उसकी हंसुआ से गला रेत कर हत्या कर दी थी.कमरे में मिला हंसुआ, एफएसएल ने की जांच : एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल में लाये गये हंसुआ को मृतक की पत्नी के कमरे से बरामद किया गया है. घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने जांच के दौरान काफी सारे सैंपल भी इकट्ठा किया. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में इस मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है