हाजीपुर. कटहरा थाना अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद को एकतरफा कार्रवाई, मनमानी और संदिग्ध आचरण के आरोप में एसपी ललित मोहन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, हाजीपुर रहेगा. बताया जाता है कि बीते 4 फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान अलीपुर सुमेरगंज निवासी बलिराम कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान ग्रामीणों के साथ वाद विवाद एवं गाली-गलौज की घटना हुई थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कटहरा थाना की पुलिस आवेदक बलिराम कुमार एवं उसाके साथ वकील साह को थाने पर ले आयी. इसके बाद थानाध्यक्ष पर बलिराम कुमार व वकील साह के साथ मारपीट करने एवं एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इन आरोपों की जांच महुआ एसडीपीओ से करायी गयी. जांच में कटहरा थानाध्यक्ष कई बिंदुओं पर दोषी पाये गये. इन आरोपों में एसपी ने सोमवार को कटहरा थानाध्यक्ष एसआइ शशिकांत प्रसाद को थानाध्यक्ष कटहरा के पद से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है