वैशाली. थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायल युवक की पहचान हबीबपुर निवासी सुरेश पासवान के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित के पिता सुरेश पासवान ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र श्रवण कुमार अपने घर से चकअहलदाद जा रहा था. इसी दौरान अजय भगत, संजय भगत, रूपा देवी, रामदेनी भगत, शुभम कुमार, संतोष भगत सहित अन्य लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. आवेदन के अनुसार आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए श्रवण कुमार की जमकर पिटाई की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

