वैशाली. थाना क्षेत्र के जतकौली ठीकहा से एक बीस वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. क्षेत्र के राकेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी 20 वर्षीय भतीजी सात अक्तूबर को दिन के 11 बजे अपने चौक पर फोटो स्टेट कराने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में भगवानपुर थाना के इमादपुर निवासी सन्नी कुमार, अखिलेश सिंह, गुड़िया देवी एवं सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी निवासी पुजारी सिंह ने उसका अपहरण कर लिया. इन्होंने बताया कि घटना के बाद वे अपनी भतीजी को खोजते हुए अखिलेश सिंह के घर इमादपुर पहुंचे और उसकी पत्नी गुड़िया देवी से बच्ची को वापस करने का अनुरोध किया. इस पर गुड़िया देवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी सूरत में लड़की को वापस नहीं करेंगे. परिजन ने युवती को बेचने या उससे कोई गलत काम करवाने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

