लालगंज नगर. घर से पानी गिराने के विवाद में बुधवार को गाली-गलौज एवं मारपीट कर महिला को घायल कर दिया गया. जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां महिला के बयान के आधार पर लालगंज थाना में प्राथमिकी की गयी है. लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर बड़ी मस्जिद चौक निवासी शत्रुघ्न महतो की पत्नी देविया देवी का आरोप है कि 12 जुलाई को मेरे गांव के राकेश महतो, रेणु देवी सहित तीन लोग दरवाजे पर चढ़कर घर से गिरने वाले पानी को लेकर गाली गलौज करने लगे. उन लोगों ने कहा कि एक बूंद पानी सड़क पर गिराने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस बात का विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया. परिवार के अन्य सदस्य के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घायल महिला द्वारा दिये गये बयान के आधार पर प्राथमिकी करते हुए अग्रतर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

