हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ओवरब्रिज के पास से एक क्लेक्शन एजेंट से 15.60 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूट की रकम में से पांच लाख रुपये और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि बीते 1 दिसंबर को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी के क्लेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट की थी. घटना की शिकायत अभिषेक कुमार ने सदर थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष और एसटीएफ की टीम ने लूट की रकम और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साधनों के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट की रकम में से पांच लाख रुपये, एक देसी कट्टा और तीन मोबाइल बरामद हुए. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया सोनल राज सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड स्थित फ्लिपकार्ट का कैशियर है.
पहले भी रची थी लूट की साजिश
सोनल और उसके साथी ने पहले भी फ्लिपकार्ट से 1.37 लाख रुपये गबन कर इस लूट की साजिश रची थी. 29 नवंबर को साजिश बनी और 1 दिसंबर को लूट को अंजाम दिया गया. लूट के बाद सोनल को दो लाख रुपये मिले. बीते जुलाई में भी सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ओवरब्रिज से सात लाख की लूट में सोनल ने लाइनर का काम किया था. पूछताछ में पकड़े गए शुभम ने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान अंजानपीर चौक पर हुई गोलीबारी में भी यही गिरोह शामिल था. गिरफ्तार आरोपियों में सोनल राज (गदई सराय), रूपेश कुमार उर्फ नेपाली (कृष्णापुरी) और शुभम कुमार (अकिलाबाद) शामिल हैं. पुलिस लूट की बाकी रकम और अन्य गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

