ePaper

hajipur news. गांधी चौक से गुदरी बाजार तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दो हिरासत में

6 Dec, 2025 7:14 pm
विज्ञापन
hajipur news. गांधी चौक से गुदरी बाजार तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दो हिरासत में

अभियान ने सड़क किनारे अनधिकृत रूप से दुकान लगाने वाले खोमचा और ठेला दुकानदारों में हड़कंप मचा दिया

विज्ञापन

हाजीपुर. हाजीपुर शहर में शनिवार को नगर परिषद द्वारा एक बार फिर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सुबह गांधी चौक से शुरू होकर कचहरी रोड, राजेंद्र चौक, थाना चौक, हॉस्पिटल रोड होते हुए शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र गुदरी बाजार तक कार्रवाई जारी रही. पूरे दिन चले इस अभियान ने सड़क किनारे अनधिकृत रूप से दुकान लगाने वाले खोमचा और ठेला दुकानदारों में हड़कंप मचा दिया.

अभियान के दौरान जैसे ही बुलडोजर कचहरी रोड पहुंचा, अतिक्रमण कर दुकान लगाए दुकानदारों में अफरा-तफरी फैल गई. कई लोग अपना सामान समेटकर भागने लगे, जबकि कुछ ने शटर गिराकर खुद को बचाने की कोशिश की. सड़क पर फैले अवैध ढांचों को देखकर नगर परिषद की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. अभियान का नेतृत्व नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार कर रहे थे. उनके साथ सिटी मैनेजर सूर्य प्रकाश, दीपक कुमार तिवारी, डीपीओ मुनेश कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद थे. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था.

अतिक्रमण के कारण संकरी हुईं सड़कें

कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर की सड़कें मूल रूप से चौड़ी हैं, लेकिन लंबे समय से अतिक्रमण के कारण संकरी हो गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. नगर परिषद का लक्ष्य है कि पूरे हाजीपुर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए, इसलिए अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विशेषकर गुदरी बाजार क्षेत्र में स्थायी रूप से अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे का समय दिया गया है. यदि वे स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि आज जिन लोगों को छोड़कर नोटिस दिया गया है, कल उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हॉस्पिटल रोड में हंगामा

हॉस्पिटल रोड में कार्रवाई के दौरान एक दुकान पर पदाधिकारी और दुकानदार के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते यह झड़प में बदल गया. तनावपूर्ण माहौल के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KAIF AHMED

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें