20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दो दिनों से लगातार बारिश से हाजीपुर में हर तरफ पानी ही पानी

कई जगहों पर पंपसेट से निकासी शुरू, लाल कपड़ा लगाकर बंद की गयी आरएन काॅलेज जाने वाली सड़क

हाजीपुर.

लगातार मूसलाधार बारिश ने शहर की स्थिति को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. प्रमुख सड़कों पर घुटना भर पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. राजेंद्र चौक से गांधी चौक, थाना चौक, सिनेमा रोड और अस्पताल रोड पूरी तरह जलमग्न है. बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुसने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है और दुकानदारी ठप हो गयी है. अस्पताल रोड में इतना पानी जमा है कि वाहन चालक गिरकर जख्मी भी हो जा रहे हैं.

सबसे बुरा हाल राजेंद्र चौक से कचहरी रोड होते हुए गांधी चौक तक का है, जहां नाले का गंदा पानी उफन कर सड़कों पर फैल गया. प्रधान डाकघर, रजिस्ट्री आफिस, कचहरी परिसर और सर्किट हाउस पानी में डूबा हुआ है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी.दुकानदारों का कहना है कि नाले की सफाई के नाम पर नगर परिषद ने खानापूर्ति की है, जिसका नतीजा आज साफ दिख रहा है. दुकानों में गंदा पानी घुसने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों ने बताया कि यहां के सांसद केंद्र में मंत्री हैं, फिर भी वो इस दुर्दशा के बारे कभी कुछ नहीं बोलते, छोटे व्यापारियों की दुकानों में पानी घुस जाने से व्यवसाय पूरी तरह ठप है.

जेसीबी से बंद नाले की करायी जा रही सफाई

इस बीच जल जमाव को देखकर नगर परिषद की टीम जल निकासी कार्य में जुट गई है. शहर के कई हिस्सों में पंपसेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है. दिग्घी में रेलवे ढाला संख्या 54 और 55 के पास निकासी द्वार को खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है. रामजीवन चौक से आरएन कालेज जाने वाली सड़क पर भारी जलजमाव के चलते स्थानीय लोगों ंने लाल झंडा और बांस लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है. नप के अधिकारियों का कहना है कि लगातार पंपसेट के माध्यम से पानी की निकासी कराई जा रही है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को राहत मिल सके.

ढंग से नहीं होती नाले की नियमित उड़ाही

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालों पर अतिक्रमण और नियमित सफाई नहीं होने के कारण हर साल यही स्थिति बनती है. दुकानदार नालों पर ही कब्जा कर दुकानदारी करते हैं, जिससे जल निकासी बाधित होती है. नाला जाम रहने से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और कई दिनों तक बदबू फैलती रहती है. लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि बारिश यूं ही जारी रही तो शहर के अधिकांश हिस्सों में लोगों का जीवन नारकीय हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel