हाजीपुर. समाहरणालय सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस गहन समीक्षा बैठक के क्रम डीएम वर्षा सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में नियमित टीकाकरण में बनाए गए सभी सेशन में शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. डीएम ने कहा कि किसी भी सेशन में शून्य लाभार्थी अंकित नहीं करना है. समीक्षा के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जंदाहा की स्थिति संतोषप्रद नहीं पायी गयी तथा इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जंदाहा की कार्यशैली संतोषप्रद नहीं है. जिसके बाद डीएम ने उनपर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा इसकी पृथक समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रखंड में आयोजित सभी प्रकार के प्रशिक्षण को अच्छे से कराया जाय तथा इसकी कार्यवाही जिला को निश्चित रूप से भेजा जाए एवं जिला स्तर से इसका अवलोकन कर इसमें गुणात्मक सुधार करायें. नियमित टीकाकरण अंतर्गत बीसीजी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया तथा अन्य टीकाकरण को भी 95 प्रतिशत से ऊपर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान डीएम ने सिविल सर्जन को कहा कि प्राइवेट क्लीनिक में बीसीजी का टीका एवं अन्य टीका दिया जाता है तो उसका रिपोर्टिंग अपने स्तर से पत्र प्रेषित करें तथा ड्यूलिस्ट को भी अद्यतन करने का निर्देश दिया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस को प्रत्येक प्रखंड में एक मॉडल एएनसी केंद्र चिन्हित करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आशा चयन की प्रक्रिया अगले महीने तक पूर्ण करें तथा किसी भी प्रकार का शिकायत नहीं हो इसे भी सुनिश्चित करेंगे. स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक हो रहे टेली कंसल्टेशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 05 चिकित्सक को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया तथा जिनकी उपलब्धि कम है उन्हें बेहतर करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि ग्रामीण स्तर पर ही मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इसी प्रकार संस्थागत प्रसव में वृद्धि, सभी प्रखंडों में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चौबीस घंटे के रूप में संचालित करने, एएनसी को ठीक करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड को संचालित करने तथा यदि किसी चिकित्सक को प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो सदर अस्पताल हाजीपुर में प्रशिक्षण देने को कहा. इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, कार्यकारी अधीक्षक सदर अस्पताल, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल महुआ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,एसएमसी, यूनिसेफ, एसएमओ, डब्लूएचओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी बीसीएम एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

