जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बरबट्टा पंचायत के रामहर गांव स्थित वाया नदी में शुक्रवार की शाम एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक की पहचान रामपुर रामहर निवासी अमरनाथ पासवान का 5 वर्षीय पुत्र आशिक राज के रूप में हुई. शनिवार की सुबह में बच्चे का शव बरामद किया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम आशिक राज अपने पड़ोस के तीन बच्चों के साथ गांव स्थित लाला घाट वाया नदी के पास खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वह नदी किनारे शौच करने गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह नदी के गहरे पानी में चला गया. सभी खेल रहे बच्चे ने शोर मचाया. हाे हल्ला की आवाज सुनते ही काफी संख्या में लोग जूट गये. स्थानीय लोगों ने नदी में बच्चे को खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. घटना की सूचना जंदाहा पुलिस, सीओ एवं एसडीआरएफ टीम को दी गयी. जहां देर शाम एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची. अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन नहीं किया जा सका. शनिवार के सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर बच्चे को खोजबीन करना शुरू किया. काफी खोजबीन करने के बाद कुछ दूर आगे काली मंदिर के पास के नदी से बच्चे का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई-बहन में बड़ा भाई था. मृतक के पिता गुजरात में रहकर मजदूरी करते है. इस घटना की जानकारी उन्हें फोन पर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया संजीत कुमार पासवान एवं सगे संबंधी तथा आसपास के लोगों द्वारा शोक संतप्त परिजनों को संभालने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

