लालगंज नगर. हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के करताहां थाना क्षेत्र के पुरानी पेठीयां के समीप मंगलवार की सुबह बस से कुचल कर एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक सकल राम करताहां थाना क्षेत्र की घटारो मध्य पंचायत का रहने वाला था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र राजीव कुमार ने बताया की सकल राम का सुबह मजदूरी करने के लिए घर से साइकिल से निकले थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के पुरानी पेठीयां के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही बस की ठोकर से साइकिल सवार मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये, हालांकि जब तक लोग जुटते बस चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना करताहां थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी
घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
करताहां थाना क्षेत्र के पुरानी पेठीयां के समीप बस से कुचल कर मजदूर की मौत के बाद मृतक के परिजन व आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के पुरानी पेठीयां के समीप शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर जम हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम करने के बाद हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलते ही करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए. मगर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नही थे. वे लोग घटना स्थल पर किसी बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड्डे थे. लोगों का कहना था वाहनों चालक इस मार्ग पर काफी स्पीड में वाहन चलाते है जिसके कारण आये दिन सड़क हादसे होते है. जिसमे कई लोगों की जान जा चुकी है. मगर प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. लगभग दो घंटे के काफी मशक्कत व उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जिसके बाद हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. इस संबंध में करतहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया थाना क्षेत्र के पुरानी पेठियां के समीप बस से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन नही दिया गया है.आवेदन मिलने के बाद की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

