15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे ट्रक ने दूध विक्रेता किशोर को कुचला

महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय पूर्वी गांव में बालू लदे बेलगाम ट्रक चालक ने साइकिल सवार दूध विक्रेता किशोर को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर कुशहर के समीप पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय पूर्वी गांव में बालू लदे बेलगाम ट्रक चालक ने साइकिल सवार दूध विक्रेता किशोर को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर कुशहर के समीप पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार नगर परिषद वार्ड 13 महुआ सिंहराय पूर्वी निवासी ललन कुमार राय के 15 वर्षीय पुत्र कुमार संघर्ष रविवार की सुबह 7 बजे के करीब दूध लेकर साइकिल से छतवारा सेंटर पर जा रहा था, तभी गांव में ही ताजपुर मार्ग पर विवाह भवन के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे ट्रक ने साइकिल में ठोकर मारते हुए किशोर को कुचल दिया. किशोर को कुचलने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. इस घटना में ट्रक का चक्का किशोर के बीचो बीच चढ़ जाने से पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना देने के साथ ही भाग रहे ट्रक चालक का पीछा करते हुए घटनास्थल से तीन किलोमीटर की दूरी पर कुशहर के समीप से पकड़ लिया. कुशहर से लोगों ने ट्रक और चालक को घटनास्थल ले आये एवं सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, एएसआई मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार ने स्थानीय पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर कुमार, पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार उर्फ छोटेलाल राय, पप्पू कुमार आदि के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. तब जाकर करीब 3 घंटे बाद उक्त मार्ग पर पुनः यातायात शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel