28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. 735 लीटर कच्चा स्पिरिट के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव के पास से किया बरामद, स्पिरिट पटना से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी

हाजीपुर. उत्पाद पुलिस ने भगवानपुर थाना के बिठौली गांव के पास से 21 गैलन स्पिरिट के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. बरामद स्पिरिट पटना से मुजफ्फरपुर में सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी. छापेमारी टीम में एएसआइ अरविंद सिंह, रवि कुमार, जय शंकर कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे. इस संबंध में उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से भारी मात्रा में कच्चा स्पिरिट मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने हाजीपुर-मुजफ्फारपुर मार्ग पर भगवानपुर बाजार के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दी. इसी दौरान पुलिस ने एक ऑटो पर लोड 21 गैलन कच्चा स्पिरिट बरामद किया. पुलिस ने मौके से चालक तथा एक अन्य धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान पटना के करमलीचक गांव निवासी रंजित चौधरी के पुत्र राजा कुमार तथा संजय साह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ करने पर बताया कि होली में शराब बनाने एवं बिक्री करने के लिए पटना से कच्चा स्पिरिट मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि टेंपू से कुल 21 गैलन से 735 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें