फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के बंशी बतरहा बाजार में रविवार की देर रात पुलिस ने एक युवक को 3.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान बंशी बतरहा गांव निवासी रानू राय के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बंशी बतरहा गांव में एक युवक स्मैक की खरीद-बिक्री करता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 3.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई. मौके पर ही युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. वहां प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्मैक खरीदने और बेचने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

