उचकागांव. शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रखंड क्षेत्र के घोड़ा घाट स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही महिलाएं टोली बनाकर मां दुर्गा की भक्ति गीत गाते हुए मंदिर पहुंचीं. गांव की महिलाएं पूजा सामग्री लेकर मां के दरबार में पहुंचीं और विधिवत पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगीं. पुरुष श्रद्धालु भी साइकिल, मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों से मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं के हाथों में अक्षत, फूल, अगरबत्ती और मिष्ठान देखे गये. इधर, नवरात्र के पहले दिन उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी विरेंद्र पाठक की देखरेख में अहले सुबह ही गर्भगृह और परिसर की सफाई करायी गयी. इसके बाद माता रानी का शृंगार कर भोग व आरती करने के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिये गये. पट खुलते ही जय माता दी और शेरावाली मैया की जय के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. प्रारंभ में भीड़ कम होने पर भक्तों को स्पर्श दर्शन कराया गया. लेकिन भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से ही दर्शन कराने की व्यवस्था करनी पड़ी. भक्तों का उत्साह और आस्था देखते ही बन रही थी. घोड़ा घाट दुर्गा मंदिर जाने के लिए श्रद्धालु थावे दुर्गा मंदिर से थावे चौक के रास्ते ओवरब्रिज पार कर संत मोड़ से मुड़ा मोड़ तक पहुंच सकते हैं. वहीं गोपालगंज जिला मुख्यालय से तुरकहां नहर होते हुए मुड़ा बाजार, सासामुसा बाजार और सिरिसिया मार्ग से भी मंदिर तक पहुंचा जा सकता है. मुड़ा बाजार से मंदिर तक मुख्य सड़क जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

