गोपालगंज. महमदपुर थाना क्षेत्र के लाला टोला वार्ड संख्या छह में शुक्रवार की रात घरेलू विवाद के दौरान एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका लाला टोला निवासी रामू कुमार साह की पत्नी आरती देवी (30 वर्ष) है. उसके गर्दन व गला में जख्म का निशान मिला है, जिससे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. पश्चिम चंपारण जिले के मझवलिया थाना क्षेत्र के मठिया के रहने वाले कोदू साह की बेटी आरती की शादी वर्ष 2017 में महम्मदपुर लाला टोला के रामू साह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद बना रहता था. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष दहेज में स्कॉर्पियो की मांग करता था. मांग पूरी न होने पर आरती देवी को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. शुक्रवार की रात भी कहासुनी के बाद मारपीट की गयी और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना के बाद सभी ससुरालवाले फरार हो गये. जानकारी मृतका के छोटे बेटे ने मायके वालों को दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची महम्मदपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महमदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों ने बिजली के करेंट में सटने से मौत की बात कही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

