भोरे. थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव स्थित पोखरा के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला से बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर सोने की चेन, मंगलसूत्र और ₹30 हजार नकद लूट लिया. जोरावरपुर निवासी दुखी भारती की पत्नी रीता देवी अपने बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भिंगारी बाजार से खरीदारी कर लौट रही थीं. इसी दौरान पहले से घात लगाये भिंगारी बाजार निवासी बिट्टू कुशवाहा, गोलू कुशवाहा और उनके दो सहयोगियों ने रीता देवी को रोक लिया. आरोपितों ने चाकू दिखाकर महिला का बैग छीन लिया, जिसमें 30 हजार नकद, लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और आठ ग्राम का मंगलसूत्र रखा था. विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद रीता देवी ने थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपितों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

