विजयीपुर. अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय, मुसेहरी, मझवलिया, बंगरा, जजवलिया, जगदीशपुर और पगरा बाजार में मेला आयोजित किया गया. दुर्गा पूजा समितियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रात्रि में भक्ति गीतों तथा रामलीला का आयोजन किया. तीन दिन तक चलने वाले मेले में विजयीपुर के नवतन मोड़ पर देवरिया से आये स्वामी झांकी ग्रुप ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की. शुक्रवार को नाच-गान के साथ सभी मूर्तियों का खनुआ नदी में विसर्जन किया गया. प्रशासन ने माडर घाट, आमवा घाट और चखनी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की. सीओ वेदप्रकाश नरायण, बीडीओ मनोज कुमार, अपर थानाध्यक्ष मो मुर्तुजा, एसआई अजय कुमार, प्रमोद पुष्प, राजेश्वर सिंह और अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घाटों पर तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

