थावे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थावे थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में प्रशिक्षु एसआइ शशि सपना ने थावे बस पड़ाव के पास चरपहिया और दोपहिया वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी ली गयी और गाड़ियों की डिक्की, कागजात सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी कड़ी कर दी गयी है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

