भोरे. सोमवार को सड़क हादसे में साइकिल सवार किसान की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, भोरे थाना क्षेत्र के बनिया टोला निवासी जयप्रकाश जायसवाल रोज की तरह सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विजयीपुर रोड पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही जयप्रकाश जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

