फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पुल के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 450 लीटर देसी शराब बरामद की है. इस दौरान यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से एक कार के माध्यम से भारी मात्रा में देसी शराब बिहार लायी जा रही है. सूचना मिलते ही फुलवरिया थाना पुलिस की टीम सतर्क हो गयी और माड़ीपुर पुल व आसपास के सेलार क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में एक संदिग्ध कार को रोककर जब तलाशी ली गयी इस दौरान कार के अंदर इस तरह छिपाकर शराब रखी गयी थी कि पहली नजर में किसी को शक न हो. तलाशी के दौरान पुलिस ने 450 लीटर देसी शराब बरामद की .पुलिस ने मौके पर ही कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले के सुकरौली गांव का निवासी पवन नाथ शाही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

