उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर कैंपेन सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. मेले और मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी रखेंगे. शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाये. साथ ही चौकीदारों को ग्रामीण इलाकों में युवकों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया. बताया जाता है कि हाल ही में कुछ सार्वजनिक स्थलों पर हैश टैग वाले पोस्टर चुपके से लगाये गये थे, जिन्हें प्रशासन ने तत्काल हटवा दिया. इसके बाद से पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

