बरौली. थाना क्षेत्र के सरफरा बाजार में दुर्गापूजा मेले के दौरान आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना हो गयी, जिसमें दो युवक घायल हो गये. दोनों घायल बातरदेह के मुन्ना कुमार एवं कुंदन कुमार बताये जाते हैं. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची बरौली पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि बीते दिन सरफरा बाजार में मेले में दो लोगों के बीच आपसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते चाकूबाजी की घटना हो गयी. मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

