गोपालगंज. जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने झरही नदी पुल के पास च सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में 19 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कुचायकोट थाना के लालदेगी गांव के निवासी शंभुनाथ सिंह और दाउद विष्णुपुर गांव के निवासी हरिहर प्रसाद के पुत्र अजय कुमार वर्मा शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त बाइक से शराब की खेप लेकर गुजर रहे थे, इसी दौरान संदेह के आधार पर उन्हें रोका गया. तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 19 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. जब्त शराब और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

