विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 132 बोतल देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में सुखलाल छापर गांव के राजन नट और यूपी देवरिया के बघौच घाट थाना क्षेत्र के सखनी गांव के विशाल राजभर हैं. बताया जाता है कि एसआइ प्रमोद कुमार पुष्प गुरमिया टोला चरमुहानी पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति बोरा और झोला फेंककर भागने लगा, जिसे पकड़ा गया. तलाशी में बोरे से 48 और झोला से 20 बोतल शराब बरामद हुई. वहीं, एएसआइ अशोक कुमार ने कौलाचक धोबी घाट के पास एक युवक की बाइक रोककर तलाशी ली, जिसमें 64 बोतल शराब मिली. दोनों धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

