विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने सोमवार की शाम थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए 116 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि एसआइ प्रमोद कुमार पुष्प बेलवा नहर के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी बीच यूपी की तरफ से एक स्कूटी पर आगे दो बाेरे रखे हुए एक धंधेबाज आ रहा था. वह पुलिस की गाड़ी को देख भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. जांच के क्रम में स्कूटी की डिक्की से 100 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने स्कूटी और शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज यूपी के खामपार थाना के बेलही गांव का विकास यादव है. वहीं, दूसरी तरफ खापे मुसहर टोली से 16 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करते हुए मोहन मंडल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

